वर्ल्ड कप से पहले बढ़ गया सिरदर्द ? सिराज के 'छक्के' के बाद शमी ने भी लिए पांच विकेट

Updated: Fri, Sep 22 2023 17:53 IST
वर्ल्ड कप से पहले बढ़ गया सिरदर्द ? सिराज के 'छक्के' के बाद शमी ने भी लिए पांच विकेट (Image Source: Google)

एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर जो गदर मचाया था उसके बाद ये साफ हो गया था कि वर्ल्ड कप में अगर दो तेज गेंदबाज खेले तो जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज ही खेलेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जो देखने को मिला उसके बाद समीकरण बदल चुके हैं और अब मोहम्मद शमी भी रेस में वापस आ चुके हैं।

मोहाली में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर 50 ओवर 276 रनों के कुल स्कोर पर समेट दिया है। शमी ने भारतीय टीम के लिए 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए और दुनिया को ये बता दिया कि उनमें अभी बहुत दमखम बाकी है। इस मैच में शमी पूरी लय में नजर आए और कंगारू टीम के हर बल्लेबाज को परेशान करते नजर आए।

पहले ही ओवर में उन्होंने मिचेल मार्श को आउट किया और उसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस जैसे बड़े खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड करके अपना जलवा दिखाया। इस मैच के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जंग छिड़ गई है। वहीं, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के मैनेजमेंट के लिए भी सिरदर्ज बढ़ चुका है क्योंकि अगर वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में तीन मुख्य तेज़ गेंदबाजों को खिलाना है फिर तो जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है लेकिन अगर सिर्फ दो तेज़ गेंदबाजों को खिलाना है तो जसप्रीत बुमराह के साथ इन दोनों में से कौन खेलेगा? ये एक बड़ा सिरदर्द होगा क्योंकि दोनों ने ही अपनी उपयोगिता साबित कर दी है और दोनों ही प्लेइंग इलेवन में खेलना डिजर्व करते हैं।

Also Read: Live Score

ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट क्या फैसला करता है ये देखना दिलचस्प होगा। वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 53 गेंदों पर 52 रन बनाए। वहीं, स्टीव स्मिथ (41) और जोश इंग्लिस (45) ने भी अच्छी पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें