IND vs SL: ODI मैच में शुभमन गिल क्यों कर रहे हैं बॉलिंग? तो ये है Gautam Gambhir का मास्टर प्लान

Updated: Sat, Aug 03 2024 14:57 IST
Shubman Gill

इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL 1st ODI) के बीच बीते शुक्रवार, 2 जुलाई को कोलंबो में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत के लिए सात खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी की। इन खिलाड़ियों में शुभमन गिल (Shubman Gill) भी शामिल थे, ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिरी एक बैटर ने 6 बॉलर्स होने के बावजूद क्यों गेंदबाज़ी की। आपको बता दें कि इसके पीछे की वजह सामने आ चुकी है। 

दरअसल, गौतम गंभीर इंडियन टीम के नए हेड कोच बन चुके हैं और अब वो ये चाहते हैं कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के कुछ बल्लेबाज़ थोड़ी बहुत बॉलिंग भी करें ताकि मुश्किल समय में टीम के पास कुछ अतिरिक्त विकल्प मौजूद हो। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के बाद टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) ने इस पर खुलकर बात की।

उन्होंने कहा, 'आप सभी ने टी20 सीरीज में देखा होगा कि रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी में योगदान किया था और मैच भी जिताया था। ऐसे ही आज शुभमन गिल को मौका दिया गया था। आने वाले दिनों में ये एक ऑलराउंडर का गेम होने वाला है, लेकिन टॉप 4-5 खिलाड़ियों में से कोई बॉलिंग कर पाता है तो ये हमेशा टीम के लिए मददगार होता है।'

उन्होंने आगे कहा, 'आने वाले समय में आप उनकी तरफ (बल्लेबाज़ों) से योगदान देखोगे। ये पिच और परिस्थितियों पर निर्भर करेगा जिस तरह से हम अपने बॉलर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बल्लेबाज़ जो बॉलिंग कर सकता है वो विपक्षी टीम को अपनी गेंदबाजी से चौंका सकता है। मुझे यकीन है कि आगे चलकर बल्लेबाज़ों के पास गेंदबाज़ी करने के कई मौके होंगे।'

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच के बयान से ये साफ हो गया है कि आगामी समय में टीम इंडिया के बैटर्स भी कई मौके पर बॉलिंग करते नज़र आएंगे। आपको बता दें कि शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर को भी हाल ही में नेट्स में काफी बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था। इसके अलावा टी20 सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह तक ने गेंदबाज़ी की थी।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ये भी जान लीजिए कि श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच की अपनी प्लेइंग इलेवन में भी 3 ऑलराउंडर शामिल किये थे और यहां पर शिवम दुबे को भी बॉलिंग करने का मौका मिला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें