दिनेश कार्तिक क्यों पहनते हैं सबसे अलग हेलमेट?
Dinesh Karthik Helmet: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। दिनेश कार्तिक पिच पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा हेलमेट में अपरंपरागत पसंद के लिए भी जाने जाते हैं। दिनेश कार्तिक का हेलमेट सबसे अलग और स्टाइलिश रहता है। दिनेश कार्तिक जब भी मैदान में बल्लेबाजी के लिए या विकेटकीपिंग के लिए जाते हैं, तो फैंस की नजर उनके हेलमेट पर हमेशा रहती है। आइए जानते हैं कि दिनेश कार्तिक अन्य बल्लेबाजों की तुलना में अलग हेलमेट क्यों पहनते हैं।
दिनेश कार्तिक जो हेलमेट पहनते हैं वो हेलमेट बेसबॉल या फिर अमेरिकी फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान पहने जाने वाले हेलमेट से मिलता जुलता है। दिनेश कार्तिक के हेलमेट पर गौर करें तो पाएंगे कि डीके का हेलमेट गोल नहीं होता है और उनके हेलमेट पर छोटे-छोटे छेद होते हैं।
ये हेलमेट काफी अलग और हल्के होते हैं। दिनेश कार्तिक शुरू से ही हल्के हेलमेट पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें बैटिंग के अलावा विकेटकीपिंग भी करनी होती है। वहीं उनके इस स्पेशल हेलमेट पर छोटे-छोटे छेद मौजूद होते हैं जिसकी मदद से हवा अंदर और बाहर जाती है और पसीना सुखने में मदद मिलती है।
इसके अलावा दिनेश कार्तिक का हेलमेट सिर पर बेहतर ढंग से फिट होता है। पुराने टाइम की बात करें तो इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जेम्स टेलर, माइकल कारबेरी के साथ-साथ श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा भी इस तरह का हेलमेट पहनते थे।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जो इंटरनेशनल क्रिकेट में रहे फीके, फिर भी जनता करती है हद से ज्यादा प्यार
बता दें कि 37 साल के दिनेश कार्तिक ने लंबे टाइम बाद टीम इंडिया की टी-20 टीम में वापसी की है। वापसी के बाद से दिनेश कार्तिक फिनिशर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। लोवर ऑर्डर में डीके ने टीम इंडिया के लिए कई मैच फिनिश किए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में डीके को भारतीय टीम में चुना गया है।