बांग्लादेश सीरीज के लिए आखिर क्यों नहीं हुआ श्रेयस अय्यर का सेलेक्शन?

Updated: Mon, Sep 09 2024 14:25 IST
Image Source: Google

Shreyas Iyer not selecter for first test: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई है जबकि श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखा गया है। अय्यर का नाम टीम में न होने पर कई क्रिकेट फैंस हैरान हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस बीसीसीआई से सवाल भी पूछ रहे हैं कि आखिर अय्यर को टीम से क्यों ड्रॉप किया गया है। कुछ फैंस कारण भी जानना चाहते हैं तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन्हें ना चुनने के दो मुख्य कारणों के बारे में बात करते हैं।

फिटनेस संबंधी समस्याएं और चोटों का इतिहास

अय्यर को टीम से बाहर किए जाने का एक मुख्य कारण उनकी फिटनेस भी हो सकती है। उन्होंने बेशक हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 का मैच खेला था और उसमें उन्होंने अर्द्धशतक भी लगाया था लेकिन लगता है कि सेलेक्टर्स को अभी भी उनकी फिटनेस और फॉर्म पर विश्वास नहीं हुआ है। जबकि उनकी फिटनेस समस्याओं, खासकर उनकी पीठ से जुड़ी समस्या ने उन्हें काफी परेशान किया हुआ था। टेस्ट क्रिकेट, में सिर्फ़ कौशल की ही नहीं बल्कि शारीरिक सहनशक्ति की भी ज़रूरत होती है और चयन समिति की नज़र में अय्यर का चोटिल होने का रिकॉर्ड उनकी बल्लेबाज़ी की क्षमता से कहीं ज़्यादा है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर करने का फ़ैसला शायद उनके वर्कलोड को मैनेज करने का तरीका भी हो सकता है। सेलेक्टर्स का ये कदम भविष्य में टीम इंडिया और अय्यर के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता है।

खराब फ़ॉर्म और स्पॉट के लिए प्रतिस्पर्धा

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दूसरा कारण अय्यर का हालिया फ़ॉर्म हो सकता है। टेस्ट क्रिकेट में अय्यर अभी तक उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जैसे प्रदर्शन की उनसे उम्मीद की जाती है। अय्यर को शुरुआत तो मिलती है लेकिन वो अपनी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाते हैं जिसके चलते उन्हें आलोचकों से आलोचना का सामना भी करना पड़ता है। इसके साथ ही टीम में अब सरफराज खान जैसी अन्य प्रतिभाओं के आने से जगह को लेकर काफी प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है और हो सकता है कि सेलेक्टर्स सरफराज़ खान को ज्यादा मौके दिए जाने के पक्ष में हैं जिसके चलते अय्यर को बाहर होना पड़ा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें