जब लड़की ने विराट कोहली से कहा -'मैं तुम्हारी हीरोईन बन जाऊंगी', शर्मा गए थे किंग

Updated: Wed, Jul 27 2022 16:08 IST
Virat Kohli fan

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है। बच्चा हो बड़ा हो या बूढ़ा हर कोई किंग कोहली का फैन है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली से जुड़ा एक पुराना वीडियो सर्कुलेट हो रहा है जिसमें मीडिया से मुखातिब होने के दौरान एक लड़की विराट कोहली से फिल्मों में एंट्री करने को लेकर सवाल कर रही होती है। विराट कोहली पहले तो लड़की के सवाल से थोड़ा सा शर्मा जाते हैं और उसके बाद बिंदास तरीके से जवाब देते हैं।

लड़की ने विराट कोहली से पूछा, 'हाय विराट मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप सबसे पहले तो इतने हैंडसम लगते हैं। टैटू-शैटू भी बनवाया हुआ है, क्यूट भी हैं, डिंपल भी पड़ते हैं। मूवीज में क्यों नहीं आ जाते हीरोईन मैं बन जाऊंगी।'

लड़की के सवाल का जवाब देते हुए किंग कोहली कहते हैं, 'मुझे मूवीज में आने का इंटरेस्ट ही नहीं है यार। मूवीज देखता हूं जब टाइम मिलता है तब लेकिन, उस तरफ जाने का कोई इंटरेस्ट नहीं है।' ऐसा पहली बार नहीं है कि विराट कोहली की किसी फैन ने उनसे ऐसा सवाल पूछा है इससे पहले भी विराट से तमाम पर इस तरह के सवाल पूछे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 70 शतक पर अटके विराट कोहली ने बताया अब क्या है उनका लक्ष्य

बता दें कि विराट कोहली फिलहाल अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। विराट कोहली 70 इंटरनेशनल शतक पर अटक चुके हैं। लगभग 3 साल से उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है। वहीं वनडे, टी-20 और टेस्ट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वो बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें