टी-20 वर्ल्ड कप में चहल को एक भी मैच क्यों नहीं खिलाया ? दिनेश कार्तिक ने बताई अंदर की बात

Updated: Fri, Nov 18 2022 16:42 IST
Cricket Image for टी-20 वर्ल्ड कप में चहल को एक भी मैच क्यों नहीं खिलाया ? दिनेश कार्तिक ने बताई अंद (Image Source: Google)

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में शर्मनाक हार को भारतीय फैंस आज भी नहीं भुला पाए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद कई ऐसे सवाल हैं जिनका फैंस जवाब जानना चाहते हैं और उन्हीं में से एक सवाल ये भी है कि टीम इंडिया ने पूरे वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल को क्यों नहीं खिलाया। इस पूरे वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ही ऐसे दो खिलाड़ी थे जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में तो चहल को टीम में ही नहीं चुना गया था, लेकिन इस बार उन्हें चुना गया तो प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया। चहल को पहली एकादश में नहीं लेने पर कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की काफी आलोचना हुई लेकिन अब टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने इस सवाल का जवाब दिया है कि आखिरकार क्यों चहल को नहीं खिलाया गया?

क्रिकबज्ज़ से बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा, “वो एक बार भी रूठे या एक बार भी परेशान नहीं हुए क्योंकि वो (चहल और हर्षल) बहुत आश्वस्त थे। टूर्नामेंट की शुरुआत में उन्हें कहा गया था कि इन परिस्थितियों में हम आपको खिलाएंगे अन्यथा आपका खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए वो इस बात को लेकर बहुत जागरूक थे और इस तरह से तैयारी कर रहे थे कि मौका मिलने पर वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे लेकिन एक मौका ये भी हो सकता है कि वो एक भी मैच ना खेल पाएं।"

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आगे बोलते हुे डीके ने कहा,  'इसलिए जब कोच और कप्तान की ओर से ये क्लैरिटी होती है तो ये खिलाड़ी के लिए काम को आसान बना देता है क्योंकि आप बस अपने भीतर देखना शुरू करते हैं और सोचते हैं कि बेहतर तैयारी शुरू करने के लिए मैं क्या करूं। वे यही कर रहे थे और अगर उन्हें मौका दिया जाता तो वे अपना सर्वश्रेष्ठ देते। ये काफी हाई इंटेंसिटी वाला टूर्नामेंट है। जैसा पार्थिव पटेल ने भारत के लिए बहुत सारे मैच खेले हैं और वो बाहर होने की भावना को जानते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें