West Indies vs England 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू 

Updated: Wed, Mar 16 2022 15:02 IST
Image Source: Twitter

West Indies vs England 2nd Test: लंकाशायर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद (Saqib Mahmood) बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी मैच में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन टीम की घोषणा की और टीम में एक बदलाव किया।

मार्क वुड (Mark Wood) की जगह महमूद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। वुड चोट के कारण टेस्ट क्रिकेट से बाहर हैं। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ और अब दोनों टीमें बुधवार को दूसरे टेस्ट के लिए भिड़ेंगी।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बुधवार को आईसीसी के हवाले से कहा, "महमूद ने ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उन्हें इस बात की समझ है कि वह कैसे अपना डेब्यू टेस्ट में प्रदर्शन कर सकते हैं।"

महमूद ने इंग्लैंड के लिए अब तक सात वनडे और 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 21 विकेट दर्ज हैं। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन 

एलेक्स लीज, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), डैन लॉरेंस, बेन स्टोक्स, जोनाथन बेयरस्टो, बेन फॉक्स, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, जैक लीच, साकिब महमूद। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें