WI vs IND 2nd T20: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी फैंटेसी टीम
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला सोमवार(1 अगस्त) को खेला जाएगा। मेजबानों की निगाहें यह मुकाबला जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने पर टिकी होगी।
WI vs IND: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन – सोमवार, 01 अगस्त, 2022
समय – रात 08: 00 बजे
जगह – वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो
WI vs IND: Match Preview
वेस्टइंडीज के पास एक विस्फोटक बल्लेबाज़ी आक्रमण है, लेकिन इसके बावजूद पहले टी-20 मुकाबले में शरमाई ब्रुक्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 20 रन तक का स्कोर नहीं बना सका था। ऐसे में अब काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवैल और शिमरोन हेटमायर को जिम्मेदारी उठाते हुए टीम के लिए दूसरे मुकाबले में बड़े रन बनाने होंगे।
कैरेबियाई गेंदबाज़ी की बात करें तो पहले मुकाबले में ओडियन स्मिथ के अलावा सभी गेंदबाज़ों ने टीम के लिए विकेट चटकाए थे, हालांकि इस दौरान सभी तेज गेंदबाज़ों का इकोनॉमी रेट काफी हाई रहा था।
मेहमान टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। रोहित के बल्ले से 64 रन निकले, वहीं दिनेश कार्तिक ने पारी को विस्फोटक फिनिश देते हुए 19 गेंद पर 41 रन ठोके थे। सूर्यकुमार यादव टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरे थे, हालांकि वह सिर्फ 24 रनों की पारी ही खेल सके थे।
भारतीय गेंदबाज़ों ने भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों पर दबदबा साबित किया था। रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई और रविंद्र जडेजा की तिगड़ी ने पांच विकेट चटकाए थे। वहीं भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने मिलकर तीन कैरेबियाई खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
WI vs IND: Match Prediction
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में मेजबानों की क्लीन स्वीप किया, जिसके बाद पहले टी-20 मुकाबले में भी वेस्टइंडीज भारत के सामने बिल्कुल पस्त नज़र आई है। ऐसे में दूसरे टी-20 मैच में भी भारतीय टीम ही जीत के लिए फेवरेट रहेगी।
WI vs IND Head-to-Head
कुल - 21
वेस्टइंडीज – 06
भारत - 14
टाई - 00
बेनतीजा - 01
WI vs IND Team News
दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
WI vs IND Probable Playing XI
वेस्टइंडीज - शरमाई ब्रुक्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैक्कॉय
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह
WI vs IND Fantasy XI
विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शरमाई ब्रुक्स
ऑलराउंडर- कीमो पॉल
गेंदबाज- रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, अल्जारी जोसेफ