WI vs IND 4th T20 Fantasy Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी फैंटेसी टीम
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार (6 अगस्त) को खेला जाएगा।
WI vs IND: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन – शनिवार, 06 अगस्त, 2022
समय – रात 08: 00 बजे
जगह – सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
WI vs IND: Match Preview
भारतीय टीम ने दूसरा मुकाबला गंवाने के बाद तीसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की है। रोहित शर्मा तीसरे मुकाबले के दौरान चोटिल होने के कारण रिटायर हर्ड होकर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और 44 बॉल पर 76 रन ठोक दिए। ऋषभ पंत ने टीम को फिनिशिंग टच दिया और 26 बॉल पर 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलवाई। हालांकि इसी बीच श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन एक बार फिर निराशाजनक रहा।
भारतीय गेंदबाज़ी की बात करें तो युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अर्शदीप अब तक 3 मैचों में 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार और अश्विन ने भी किफायती गेंदबाज़ी की है। लेकिन आवेश खान काफी महंगे साबित हुए हैं।
कैरेबियाई बैटिंग की बात करे तो काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग ने विस्फोटक बालेबाजी की है। किंग ने दूसरे मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था, वहीं मेयर्स ने तीसरे मैच में 73 रनों की पारी खेली। चौथे मैच में मेजबानों की वापसी के लिए निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर को फिनिशिंग टच देना होगा।
वेस्टइंडीज के लिए ओबेड मैककॉय ने इंडियन बैटर्स को काफी परेशान किया हैं। मैककॉय अब तक 7 विकेट चटका चुके हैं। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ के अलावा जेसन होल्डर, अकील हुसैन, और अल्ज़ारी जोसफ के ऊपर मेहमानों को चौथे मैच में कम से कम स्कोर पर रोकने की जिम्मेदारी होगी।
WI vs IND: Match Prediction
भारतीय टीम वेस्टइंडीज से ज्यादा सेटल नज़र आ रही है। चौथे मैच में भी वहीं फेवरेट रहेगी।
WI vs IND Head-to-Head
कुल - 23
वेस्टइंडीज - 07
भारत - 15
बेनतीजा - 01
WI vs IND Team News
भारत - रोहित शर्मा को पिछले मैच में रिटायर हर्ड होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कप्तान अब फिट माने जा रहे हैं।
WI vs IND Probable Playing XI
वेस्टइंडीज - ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह
WI vs IND Fantasy XI
विकेटकीपर- ऋषभ पंत, निकोलस पूरन
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, अकील होसेन, डोमिनिक ड्रेक्स