VIDEO : संजू की वजह से आपस में भिड़े फैंस, कहा- '4 रन बचाए तो 12 रन छोड़े भी'

Updated: Sat, Jul 23 2022 15:57 IST
Image Source: Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में फैंस को जमकर मनोरंजन हुआ और आखिरी ओवर तक गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने तीन रन से बाज़ी मार ली। इस मैच में संजू सैमसन बल्ले से तो कुछ भी नहीं कर पाए लेकिन मैच के आखिरी ओवर में उन्होंने वाइड का पंजा बचाकर वाहवाही लूट ली।

सिराज ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद काफी वाइड डाली और अगर संजू डाइव लगाकर गेंद को नहीं रोकते तो शायद वो गेंद पांच रन देकर जाती लेकिन संजू ने ये चार रन बचाकर कुछ फैंस का दिल जीत लिया। वहीं, सोशल मीडिया पर संजू की नाकामयाबी को छुपाने के लिए संजू के फैंस ने उनके इस एफर्ट को शेयर करना शुरू कर दिया।

हालांकि, संजू को फिर से ट्रोलिंग का सामना तब करना पड़ा जब उनके आलोचकों ने इस मैच में उनकी गलतियों को उजागर कर दिया। दरअसल, संजू के आलोचक उनके फैंस पर भारी पड़े और उन्हें ट्रोल करने लगे। एक फैन ने तो ये तक कह दिया कि, हां, इस एफर्ट की वजह से ही टीम जीती है बाकी खिलाड़ियों ने तो कुछ किया ही नहीं।

जबकि एक और फैन ने संजू की तस्वीर पर तंज कसते हुए कहा कि 4 रन बचाए तो 2 कैच छोड़े और 12 बाई के रन भी दिए। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से संजू को ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें