VIDEO : श्रेयस अय्यर के डांस मूव्स देखे क्या? कैच पकड़ने के बाद थिरकने लगे पैर

Updated: Sat, Jul 23 2022 10:22 IST
Image Source: Google

शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 3 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया और स्कोरबोर्ड पर 308 रन लगा दिए। वेस्टइंडीज ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़ने का ज़ज्बा दिखाया लेकिन वो 3 रन पीछे रह गए।

भारत के लिए कप्तान धवन ने सबसे ज्यादा (97) रन बनाए। धवन के अलावा उनके सलामी जोड़ीदार,शुभमन गिल ने भी 64 रन की पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर भी इस मैच में छाए रहे फिर चाहे वो बैटिंग हो या फील्डिंग। बल्लेबाज़ी के दौरान उन्होंने शानदार अर्द्धशतक लगाया और फॉर्म में वापसी की। वहीं, जब वो फील्डिंग कर रहे थे तो भी वो फैंस का मनोरंजन करते दिखे।

ये घटना वेस्टइंडीज की पारी के 24वें ओवर में घटित हुई जब ब्रूक्स 46 पर बैटिंग कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो ना सिर्फ अर्धशतक बल्कि एक बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन शार्दुल ठाकुर की गेंद पर वो चकमा खा गए और बैक-ऑफ-द-लेंथ डिलीवरी पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में वो डीप स्क्वायर लेग पर खड़े श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे। ये कैच लेने के बाद, अय्यर एक अनोखा डांसिंग सेलिब्रेशन करते दिखे। उनके डांसिंग मूव्स किसी भी डांसर को शर्मिंदा कर सकते हैं। ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं, भारत की बल्लेबाज़ी की बात करें तो अय्यर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया के बड़े स्कोर की नींव रखी थी। आउट होने से पहले अय्यर ने 57 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। हालांकि, सूर्यकुमार यादव (13) और संजू सैमसन (17) के सस्ते में आउट होने के चलते टीम इंडिया सिर्फ 300 के पार ही जा पाई लेकिन एक समय भारतीय टीम 350 का लक्ष्य भी निहार रही थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें