WI vs PAK 1st ODI Dream11 Prediction: शाई होप या मोहम्मद रिज़वान, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

Updated: Fri, Aug 08 2025 17:29 IST
WI vs PAK 1st ODI Dream11 Prediction

West Indies vs Pakistan 1st ODI Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार, 08 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 11:30 PM से शुरू होगा।

इस मुकाबले में आप बाबर आज़म को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि गज़ब की फॉर्म में हैं और एक लंबी इनिंग खेलकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान का ये दिग्गज बल्लेबाज़ 131 ODI मैचों का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 19 सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 55.17 की औसत से 6,235 रन बनाए। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप सैम अयूब या शाई होप का चुनाव कर सकते हो।

WI vs PAK 1st ODI Match Details

दिन - शुक्रवार, 08 अगस्त 2025
समय - 11:30 PM IST
वेन्यू - ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद

Brian Lara Stadium, Trinidad Pitch Report

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 04 ODI इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 02 मैच रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते, वहीं 02 मैच रन चेज करते हुए टीमों ने अपने नाम किए।

गौरतलब है कि इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 207 रन रहा है, वहीं यहां सर्वाधिक टी20 स्कोर 351/5 टीम इंडिया के नाम है जो कि उन्होंने साल 2023 में वेस्टइंडीज मेंस के खिलाफ बनाया था।

WI vs PAK ODI Head To Head Record

कुल - 137
पाकिस्तान - 63
वेस्टइंडीज - 71
टाई - 03

WI vs PAK 1st ODI Dream11 Team

विकेटकीपर - मोहम्मद रिज़वान, शाई होप
बल्लेबाज़ - बाबर आज़म (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड
ऑलराउंडर - फहीम अशरफ, रॉस्टन चेज, सैम अयूब (उपकप्तान) 
गेंदबाज़ - गुडाकेश मोती, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, जायडेन सील्स।

WI vs PAK Predicted Playing 11

West Indies Probable XI : ब्रैंडन किंग, एविन लुईस/एंड्रयू ज्वेल, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, रोमारियो शेफर्ड, रॉस्टन चेज, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ, जायडेन सील्स।

Pakistan Probable XI : अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), हुसैन तलत, सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद।

WI vs PAK 1st ODI Dream11 Prediction, WI vs PAK Dream11 Team, WI vs PAK ODI Series, Fantasy Cricket Tips, WI vs PAK Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, West Indies vs Pakistan

Also Read: LIVE Cricket Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें