क्या टूट जाएगा Adam Gilchrist का 24 साल पुराना रिकॉर्ड? Alex Carey मेलबर्न में इतने रन बनाते ही कर सकते हैं ये कारनामा
Alex Carey Could Break Adam Gilchrist Record: एशेज सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट में एलेक्स कैरी के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है। साल 2001 में एडम गिलक्रिस्ट द्वारा बनाया गया खास रिकॉर्ड अब खतरे में नजर आ रहा है। कैरी शानदार फॉर्म में हैं और इस साल उनके बल्ले लगातार रन निकले हैं। मेलबर्न टेस्ट में उनकी एक और बड़ी पारी ये बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम करवा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी पर खास नजरें होंगी, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। एडीलेड टेस्ट में शतक और अर्धशतक जड़कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 की अजेय बढ़त दिलाने वाले कैरी इस समय जबरदस्त लय में हैं।
साल 2025 में अब तक एलेक्स कैरी ने 10 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 743 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 53 से ज्यादा का रहा है और उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकल चुके हैं। एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कैरी को अब सिर्फ 128 रन की जरूरत है।
दरअसल, पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक कैलेंडर ईयर में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा 870 टेस्ट रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड पिछले 24 सालों से कायम है और अब एलेक्स कैरी इसे तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं।
एशेज 2025-26 में भी कैरी का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह इस सीरीज में फिल्हाल ट्रेविड हेड (397 रन) के बाद 66.75 की औसते से 267 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनकी निरंतरता ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ाई हैं। मेलबर्न की पिच पर अगर कैरी का बल्ला चला, तो गिलक्रिस्ट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड टूटना तय है।
वहीं मंगलवार (23 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें पैट कमिंस और नाथन लियोन शामिल नहीं हैं। जिसके चलते स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे। ऐसे में एक बार फिर जिम्मेदारी एलेक्स कैरी पर होगी, जो न सिर्फ टीम को मजबूती देंगे बल्कि अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज कर सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर।