क्या IPL 2026 में अंगकृष रघुवंशी करेंगे KKR के लिए विकेटकीपिंग? VHT में कर रहे हैं कुछ अलग

Updated: Mon, Dec 29 2025 18:16 IST
Image Source: Google

मुंबई के युवा बल्लेबाज़ और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले अंगकृष रघुवंशी एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, वो विजय हज़ारे ट्रॉफी के दौरान चुपचाप अपने खेल में एक नया आयाम जोड़ रहे हैं और साइडलाइन पर विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। 50 ओवर के फॉर्मेट में रन बनाने वाले इस ओपनर ने माना कि उन्हें विकेटकीपिंग की चुनौती में मज़ा आ रहा है।

अंगकृष इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं, जिस फ्रेंचाइजी को इस सीज़न में अभिषेक नायर कोच करेंगे। नायर लंबे समय से रघुवंशी के मेंटर भी रहे हैं और उन्होंने उम्र ग्रुप और घरेलू लेवल पर उनके विकास में अहम भूमिका निभाई है। केकेआर ने हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन में किसी बड़े भारतीय विकेटकीपर पर पैसा नहीं लगाया जिससे ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि शायद फ्रेंचाइजी भविष्य में इस युवा बल्लेबाज़ को फुल टाइम विकेटकीपर की भूमिका के लिए सपोर्ट कर सकती है।

अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता ने कहा, "मुझे कीपिंग में बहुत मज़ा आ रहा है। ये चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इससे आपको हमेशा खेल में बने रहने का एहसास होता है।" जब उनसे सीधे पूछा गया कि क्या विकेटकीपिंग केकेआर के साथ उनके लॉन्ग टर्म प्लान का हिस्सा हो सकती है, तो अंगकृष ने इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "ये आपको सही समय पर पता चल जाएगा।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि इस युवा खिलाड़ी ने मुंबई के सिक्किम के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा के साथ मैदान और क्रीज़ शेयर करने के बारे में भी बात की। विजय हज़ारे ट्रॉफी के पहले मैच में, रोहित ने एक शानदार सेंचुरी लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया और इस फॉर्मेट में अपनी क्लास की याद दिलाई। अंगकृष ने 141 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप में सपोर्टिंग रोल निभाया, जिसमें उन्होंने खुद 38 रन बनाए और इस अनुभव को उन्होंने शानदार बताया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें