क्या IPL 2026 ऑक्शन में CSK लगाएगी मथीशा पथिराना के लिए बोली? जानिए क्या कहा काशी विश्वनाथन ने

Updated: Tue, Nov 18 2025 19:56 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले अपने स्टार श्रीलंकाई तेज गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को रिलीज़ करके सबको चौंका दिया था। इस कदम से CSK के पर्स में ₹13 करोड़ का इज़ाफा हुआ है। हालाँकि, अब CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ़ कर दिया है कि CSK एक बार फिर नीलामी में पथिराना को खरीदने की कोशिश करेगी, लेकिन उनकी कोशिश होगी कि उन्हें कम कीमत पर वापस लाया जाए। 

आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कुछ बड़े और हैरान कर देने वाले फ़ैसले लिए हैं। रविंद्र जडेजा और सैम करन को संजू सैमसन के बदले ट्रेड करने के बाद, उन्होंने अपने प्रीमियम गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को रिलीज़ करने का एक और बड़ा दांव खेला। पिछले साल पथिराना की फॉर्म कुछ खास नहीं थी, और उन्हें रिलीज़ करने से CSK को ₹13 करोड़ का फायदा हुआ है। अब रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम ₹43 करोड़ के दूसरे सबसे बड़े पर्स के साथ 16 दिसंबर को होने वाले मिनी-ऑक्शन में उतरेगी।

पथिराना पर अचानक से सबकी नज़रें टिक गई हैं, क्योंकि कई टीमें इस बेहतरीन विकेट लेने वाले गेंदबाज़ को अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने साफ़ कर दिया है कि उन्हें श्रीलंकाई पेसर पर अब भी पूरा भरोसा है और वे उन्हें नीलामी में वापस खरीदने की पूरी कोशिश करेंगे।

जी हाँ, CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने रेबस्पोर्ट्ज से बात करते हुए इस फ़ैसले पर अपनी राय रखी और बताया कि क्यों पथिराना को रिलीज़ किया गया और वे उन्हें कम दाम पर वापस लाने की कोशिश करेंगे।

काशी विश्वनाथन ने कहा, “हम एक बड़े पर्स के साथ ऑक्शन में उतरना चाहते थे। जडेजा और सैम करन को ट्रेड करना पहले ही मुश्किल फ़ैसला था। संजू सैमसन ₹18 करोड़ में आए हैं। हम जिस तरह का कॉम्बिनेशन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, मैनेजमेंट को सामूहिक रूप से लगा कि एक बड़ा पर्स हमें एक मजबूत टीम बनाने का बेहतर मौका देगा।”

Also Read: LIVE Cricket Score

उन्होंने आगे कहा, “हम जो कुछ भी करते हैं, वह हमेशा टीम के सर्वोत्तम हित में होता है। हम उसे (पथिराना को) वापस लाने की कोशिश करेंगे, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि नीलामी कैसे आगे बढ़ती है।” आपको बता दें CSK इस ऑक्शन में ₹43 करोड़ के साथ उतर रही है, और उनकी सबसे तगड़ी टक्कर KKR से होगी, जिसके पास सबसे ज़्यादा ₹64 करोड़ का पर्स है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें