क्या MS Dhoni खेलेंगे IPL का अगला सीजन? CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दिया बड़ा अपडेट
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बड़ा अपडेट देते हुए साफ कर दिया है कि एमएस धोनी आईपीएल 2026 में टीम का हिस्सा बने रहेंगे। रिटायरमेंट को लेकर चल रही अटकलों पर फिल्हाल विराम लग गया है, और CSK फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी नहीं हो सकती। पिछले सीजन में CSK का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था, ऐसे में धोनी का टीम में बने रहना अगले सीजन की तैयारियों के लिए एक बड़ा बूस्ट होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही ये रिश्ता हर सीजन के साथ और मजबूत हुआ है। आईपीएल 2026 को लेकर चल रही तमाम अफवाहों के बीच अब आखिरकार CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने साफ कर दिया है कि धोनी अगले सीजन में भी टीम के साथ बने रहेंगे। यानी कि फिलहाल उनका IPL करियर खत्म होने वाला नहीं है।
जी हां, क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बातचीत के दैरान उन्हें बताया है कि एमएस धोनी अगले सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस एक लाइन ने CSK फैंस के चेहरे पर फिर से बड़ी मुस्कान लौटा दी है। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार सोशल मीडिया पर धोनी के रिटायरमेंट को लेकर चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन फिल्हाल अटकलों पर विराम लगा है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 CSK के लिए बेहद खराब रहा था। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर रही। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में धोनी ने कुछ मैचों में कप्तानी भी संभाली, लेकिन नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आए। अब IPL 2026 में धोनी टीम को एक बार फिर मजबूत तरीके से वापसी दिलाने के इरादे से उतरेंगे।
अगर धोनी IPL 2026 खेलते हैं, तो यह उनका CSK के लिए 17वां और IPL में कुल मिलाकर 19वां सीजन होगा। 248 मैचों में करीब 4,865 रन और पांच खिताब जीतने वाले धोनी का IPL सफर किसी लीजेंड से कम नहीं रहा। CSK को 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में खिताब दिलाना उनके सुनहरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, इस रिपोर्ट के अनुसार, धोनी 15 नवंबर से पहले जो कि खिलाड़ियों के रिटेंशन की अंतिम तारीख है उससे पहले होने वाली टीम मीटिंग में भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। वह सीईओ काशी विश्वनाथन, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ मिलकर टीम के भविष्य का खाका तैयार करेंगे।