क्या पाकिस्तान के खिलाफ भगवा रंग की जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया ? यहां जानिए पूरा सच
ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज़ किया है। अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराने के बाद अब भारत की निगाहें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले पर हैं और इसके बाद भारत को अपना तीसरा मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेना है और इसी मैच से जुड़ी एक बड़ी खबर फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है।
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच से पहले ये खबरें चल रही हैं कि इस मैच में भारतीय टीम भगवा रंग की जर्सी (saffron jersey) पहनकर खेल सकती है। इन खबरों की सच्चाई जब बीसीसीआई से पूछी गई तो इस मामले में नया मोड़ सामने आ गया। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने पाकिस्तान के खिलाफ जर्सी बदले जाने की इन खबरों का पूरी तरह से खंडन किया है।
आशीष शेलार ने कहा, 'हम मीडिया रिपोर्ट्स के दावे को खारिज करते हैं। भारत पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया नीले रंग की जर्सी में ही दिखेगी, ये रिपोर्ट बिलकुल निराधार है। ऐसी खबरें महज कल्पना मात्र हैं। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया नीले रंग की जर्सी में ही खेलेगी।”
Also Read: Live Score
इस बयान के बाद ज़ाहिर है कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरें सिर्फ और सिर्फ अफवाहें हैं। वहीं, अगर भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो बीसीसीआई ने इस महामुकाबले के लिए 14 हजार और टिकट जारी करने का फैसला किया है। इसका मतलब ये है कि फैंस अब भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट ऑनलाइन जाकर खरीद सकते हैं और जो लोग पहली बार में चूक गए थे उनके पास अब टिकट खरीदने का मौका होगा।