AUS vs ENG 2nd Test: विल जैक्स IN मार्क वुड OUT, इंग्लैंड ने गाबा टेस्ट के लिए किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान
England Playing XI For 2nd Test vs Australia: इंग्लैंड ने गुरुवार, 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट (AUS vs ENG 2nd Test) के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन (England Playing XI) की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इंग्लिश टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है और तेज गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) की जगह हरफनमौला खिलाड़ी विल जैक्स (Will Jacks) को प्लेइंग कॉम्बिनेशन में जगह मिली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते फैंस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में इसके पीछे की वज़ह भी बताई और कहा कि तेज गेंदबाज़ मार्क वुड चोटिल हैं जिस वज़ह से ये टीम में बदलाव करते हुए विल जैक्स को शामिल किया गया है।
जान लें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले मार्क वुड ने अपने बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की। ये मार्क वुड का वहीं घुटना है जिसकी मार्च में सर्जरी हुई और इसकी वज़ह से वो जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल पाए। अपने घुटने की चोट के कारण वो करीब नौ महीने क्रिकेट से दूर थे और उन्हें एक बार फिर वहां पर ही समस्या हो रही है।
बात करें अगर 27 वर्षीय विल जैक्स की तो ये हरफनमौला खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट खेलने का अनुभव रखता है जिसकी चार पारियों में उन्होंने 22.25 की औसत से 89 रन बनाए और 6 विकेट लिए। विल जैक्स का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड ठीक ठाक रहा है जहां उन्होंने 57 मैचों की 84 पारियों में 2591 रन बनाए और 49 विकेट लिए। वो इंग्लैंड के लिए 21 वनडे और 29 टी20 इंटरनेशनल भी खेल चुके हैं।
गाबा टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।
इंग्लैंड का पूरा स्क्वाड (एशेज सीरीज 2025): बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रुक (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जोश टंग, मार्क वुड।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड (गाबा टेस्ट): स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।