क्या Joe Root तोड़ देंगे Shubman Gill का 2025 का बड़ा रिकॉर्ड? एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इतने रन बनाने की जरूरत

Updated: Mon, Dec 22 2025 23:45 IST
Image Source: Google

Joe Root Record: जो रूट ने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में रूट के पास ऐसा कारनामा करने का मौका है, जिससे वह शुभमन गिल को पीछे छोड़ इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। 

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का साल 2025 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार रहा है। वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए रूट ने इस साल अब तक कुल 1598 रन बनाए हैं। भले ही इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज सीरीज 2025-26 में लगातार हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिहाज से रूट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं।

साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम है। गिल ने 35 मैचों की 42 पारियों में 49 की औसत से 1764 रन बनाए हैं। वहीं जो रूट 24 मैचों की 31 पारियों में 57.06 की शानदार औसत से 1598 रन बना चुके हैं और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

अब रूट के पास शुभमन गिल का यह रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। इसके लिए उन्हें एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट में कुल 167 रन बनाने होंगे। यह मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। अगर रूट इस टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 167 रन बना लेते हैं, तो वह साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के शाई होप हैं, जिन्होंने 42 मैचों में 40.00 की औसत से 1760 रन बनाए हैं। वहीं जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट का नाम चौथे नंबर पर है। ब्रायन ने39 मैचों में 35.22 की औसत से 1585 रन बनाए हैं। जबकि पाकिस्तान के सलमान अली आगा ने इस साल 56 मैचों में 32.22 की औसत से 1569 रन बनाए हैं और इस मामले में पांचवें स्थान पर हैं।

एशेज सीरीज में जो रूट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 43.80 की औसत से 219 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। हालांकि इंग्लैंड यह सीरीज लगभग गंवा चुका है और मेजबान टीम 3-0 से आगे चल रही है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसे में जो रूट के लिए रन बनाना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि इंग्लैंड की साख बचाने, सीरीज में सम्मानजनक वापसी करने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका के लिहाज से भी बेहद अहम है। फिलहाल इंग्लैंड 9 मैचों में 5 हार के साथ 27.08 पीसीटी लेकर सातवें स्थान पर मौजूद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें