WATCH: क्या मुंबई के खिलाफ खेलेंगे मयंक यादव? LSG के सोशल मीडिया पोस्ट ने दिया हिंट
आईपीएल 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाली है। ये मुकाबला आज यानि रविवार, 27 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच से पहले लखनऊ ने तेज गेंदबाज मयंक यादव पर बड़ा संकेत दिया है। फैंस इस समय यही जानना चाहते हैं कि क्या इस मैच मेंं मयंक यादव खेलेंगे या नहीं और लखनऊ ने एक पोस्ट के जरिए हिंट दिया है कि वो ये मैच खेल सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो डाला, जिसमें मयंक को लखनऊ की जर्सी में देखा जा सकता है। वीडियो को कैप्शन देते हुए, एलएसजी ने लिखा, “कल दिखेगा ताबड़तोड़ अंदाज़।” जिसका मोटे तौर पर मतलब है “कल, एक भयंकर अंदाज़ देखने को मिलेगा।”
ये पोस्ट संकेत देता है कि मयंक इस मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टी-20 सीरीज़ के बाद से मयंक ने किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि, तेज़ गेंदबाज़ अपनी पीठ और पैर की चोट से उबर गया है और 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ़ मुकाबले से पहले लखनऊ टीम में शामिल हुआ था।
22 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ लखनऊ के पिछले मैच में, मयंक उनके इम्पैक्ट प्लेयर विकल्पों में से एक थे। हालांकि, सुपर जायंट्स ने मिचेल मार्श को बाहर करने के बाद मयंक की जगह युवा बल्लेबाज़ आयुष बदोनी को तरजीह दी। अब ये देखना बाकी है कि मयंक मुंबई के खिलाफ़ मैदान में उतरते हैं या नहीं, क्योंकि लखनऊ अभी भी प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने से कुछ दूरी पर है।
Also Read: LIVE Cricket Score
अगर मयंक की बात करें तो उन्होंने पिछले साल अपनी तेज रफ्तार से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ़ एक मैच में, मयंक ने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने पंजाब किंग्स और आरसीबी के खिलाफ़ लगातार प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी जीता। लेकिन, चोट के कारण इस पेसर का अभियान सिर्फ़ तीन मैचों के बाद ही समाप्त हो गया, जहां उन्होंने 6.98 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए।