न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका,जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ एक और धाकड़ गेंदबाज

Updated: Wed, Aug 06 2025 11:16 IST
Image Source: AFP

Zimbabwe vs New Zealand 2nd Test:  न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के (Will O'Rourke) पीठ की चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार (6 अगस्त) को इसकी जानकारी दी। इससे पहले अन्य कीवी तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ भी पेट में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। स्मिथ की जगह टीम में जैकरी फोक्स को शामिल किया गया है। 

ओ’रूर्के के कवर के तौर पर पहले ही ऑकलैंड के बांए हाथ के तेज गेंदबाज को टीम में बुला लिया गया था।  ओ’रूर्के ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान पीठ में एठन की शिकायत की थी। ओ’रूर्के अब आगे के इलाज के लिए वापस न्यूजीलैंड लौटेंगे। 

पहले टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में ओ’रूर्के ने 13 ओवर डाले थे और दूसरी पारी में पीठ में एठन आने से पहले उन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।

ओ’रूर्के की गैरमौजूदगी में जैकब डफी या मैथ्यू फिशर को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। फिशर को दौरे से ठीक पहले टीम में शामिल किया गया था, क्योंकि उन्होंने नेट गेंदबाज के रूप में कोच रॉब वाल्टर को प्रभावित किया था।

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम भी कंधे की चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह मिचेल सैंटनर ने टीम की कमान संभाली थी। यह देखने वाली बात होगी कि 7 अगस्त से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए लैथम फिट हो पाते हैं या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि दो मैच की सीरीज में फिलहाल न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें