ट्रेनिंग के दौरान पुकोवस्की को लगी सर में चोट, शॉन ग्राफ ने एशेज में खेलने को लेकर दिया अपडेट

Updated: Sat, Oct 16 2021 16:04 IST
Image Source: Google

क्रिकेट विक्टोरिया के महाप्रबंधक शॉन ग्राफ ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के ओपनर विल पुकोवस्की को मेजर कन्कशन (सिर की चोट) नहीं हुआ है और वह एशेज सीरीज के लिए ठीक हो जाएंगे। पुकोवस्की को गत पांच अक्टूबर को ट्रेनिंग के दौरान सिर में चोट लगी थी। इसके बाद उनमें कन्कशन के साइन दिखे थे।

पुकोवस्की ने इस साल जनवरी में सिडनी में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और 62 तथा 10 रन बनाए थे। हालांकि, कंधे में चोट के कारण वह ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हो गए थे। अपने 24 प्रथम श्रेणी मैच में पुकोवस्की का 53.41 से ज्यादा का औसत है।

अपने छोटे से करियर में पुकोवस्की 10 बार कन्कशन का शिकार हुए हैं। क्रिकेट विक्टोरिया के अधिकारी ने कहा, "यह बड़ा कन्कशन नहीं है लेकिन उन्हें लगी है। रिपोर्ट में हल्का सा कन्कशन दिख रहा है। वह यहां हैं और सही हैं।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

उन्होंने कहा, "उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है और कुछ सिरदर्द है लेकिन अब यह ठीक है। हमें अगले सप्ताह तक की उम्मीद है और वह ट्रेनिंग में वापस लौटेंगे। यह कोई बड़ा झटका नहीं है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें