क्या रचिन रविंद्र के पीछे जाएगी पंजाब किंग्स ? भारतीय क्रिकेटर ने बताई वजह

Updated: Mon, Dec 18 2023 20:40 IST
क्या रचिन रविंद्र के पीछे जाएगी पंजाब किंग्स ? भारतीय क्रिकेटर ने बताई वजह (Image Source: Google)

वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाने वाले न्यूज़ीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में फोकस पर होंगे। ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि रचिन कई टीमों के निशाने पर होंगे ऐसे में अगर वो इस आईपीएल ऑक्शन में बड़ी कीमत हासिल करते हैं तो किसी को भी अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। रचिन को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद का मानना है कि रचिन पंजाब किंग्स के लिए बिल्कुल फिट होंगे ऐसे में पंजाब की टीम उनके पीछे जरूर जाएगी।

मुकुंद ने सोमवार, 18 दिसंबर को जियो सिनेमा पर बोलते हुए कहा कि पंजाब में उन खिलाड़ियों के लिए बहुत अधिक नकदी खर्च करने की प्रवृत्ति है, जिन्होंने हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है और रचिन ने हाल ही में संपंन्न हुए वर्ल्ड कप में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए पंजाब की टीम उनके पीछे जरूर जाएगी।

मुकुंद ने सोमवार को जियो सिनेमा की मॉक नीलामी के दौरान कहा, "आम तौर पर पंजाब किंग्स को सीज़न का स्वाद पसंद आता है। ये सच है कि वर्ल्ड कप में रचिन रविंद्र ने शानदार प्रदर्शन किया है। ये समझ में आता है कि उनके टी-20 नंबर शायद अभी तक चार्ट पर नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि वो भारत में क्या कर सकते हैं और सीज़न के बाद के भाग के लिए बैरिस्टो की अनुपलब्धता के साथ वो एक अच्छी चॉइस होंगे।"

मुकुंद ने आगे बोलते हुए कहा, "तो ये टॉप पर बेयरस्टो और रचिन के बीच की लड़ाई है, लेकिन मध्य क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज का होना हमेशा अच्छा होता है क्योंकि बहुत सारे दाएं हाथ के खिलाड़ी होते हैं। बेयरस्टो, लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा वो भूमिका निभा सकते हैं।"

Also Read: Live Score

वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद रविंद्र ने आगामी नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख रु रखा है जिसने कई लोगों को हैरान किया ऐसे में अगर कोई टीम इस कीमत में उन्हें हासिल करने में सफल हो जाती है तो ये बहुत सस्ती डील होगी। आपको बता दें कि रचिन ने हाल ही में संपंन्न हुए वनडे वर्ल्ड कप में केवल 10 मैचों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और दो अर्धशतक भी देखने को मिले थे। रचिन न केवल टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, बल्कि उन्होंने स्कोरिंग चार्ट में कुल मिलाकर चौथा स्थान भी हासिल किया। इस दौरान उन्होंने गेंद से भी 5 विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें