क्या रविंद्र जडेजा को CSK ने बनाया है टॉस वाला कैप्टन? समझें पूरा गणित

Updated: Sat, Mar 26 2022 13:37 IST
ravindra jadeja csk

आईपीएल शुरू होने से ठीक 2 दिन पहले खबर आती है कि दिग्गज एम एस धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ दी है और IPL 2022 में रविंद्र जडेजा टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इस सीजन चैन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे। एक तरफ धोनी के कप्तानी छोड़ने पर फैंस को दुख था दूसरी तरफ फैंस के दिल में इस बात से ठंडक पहुंच रही थी कि धोनी कम से कम मैदान पर खेलेत हुए तो नजर आएंगे। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है वहीं पिछले सीजन भी टीम ने आईपीएल जीता था।

सीएसके मतलब धोनी और धोनी मतलब सीएसके इस बात में शायद ही किसी को कोई शक हो। अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या रविंद्र जडेजा को सिर्फ टॉस वाला कैप्टन बनाया गया है? मतलब जडेजा मैदान पर टॉस के लिए जाएंगे, प्रजेंटेशन में सवालों का जवाब देंगे लेकिन, मैदान के अंदर सारे फैसले धोनी लेंगे। जडेजा की कप्तानी पर अगर नजर डालें तो पाएंगे कि दूर-दूर तक उन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है।

रविंद्र जडेजा ने आखिरी बार 15 साल पहले 28 अक्टूबर 2007 को किसी टीम की कप्तानी की थी। राजकोट के वेस्टर्न रेलवे ग्राउंड में वीनू मांकड़ U19 टूर्नामेंट में मुंबई U19 के खिलाफ रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र U19 टीम के कप्तान थे। इसके अलावा उन्हें कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है। रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाने के पीछे सीएसके मैनेजमेंट की ये सोच हो सकती है कि धोनी के रहते-रहते इस सीजन रविंद्र जडेजा उनसे कप्तानी के कुछ गुर सीख लें।

धोनी की उम्र 40 साल से ज्यादा है और वो आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे इस बात की संभावना तकरीबन ना के बराबर है। अगर अगले सीजन अचानक से धोनी जाते हैं और धोनी के बिना रविंद्र जडेजा को कप्तानी करनी पड़े तो उन्हें मुश्किल हो सकती है। लेकिन, अभी उनके साथ धोनी हैं जो फैसला लेने में जडेजा की मदद कर सकते हैं।

रविंद्र जडेजा मैदान पर कप्तानी करते हुए तो नजर आएंगे लेकिन, उनकी कप्तानी के पीछे दिमाम और मास्टर प्लान धोनी का ही होगा। सीएसक के CEO ने भी कहा है, 'एक मार्गदर्शक बल के रूप में एमएस धोनी रवींद्र जडेजा के पीछे होंगे।'

वहीं रवींद्र जडेजा ने कप्तानी मिलने पर बोला था, 'मुझे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। माही भाई मौजूद हैं। अगर कोई भी समस्या होगी, तो माही भाई के पास जाकर सवाल पूछूंगा।' बता दें कि धोनी ने सीएसके के लिए 213 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 130 मैचों में उन्हें जीत मिली है। धोनी के अलावा सुरेश रैना भी 6 मैचों में सीएसके की कप्तानी कर चुके हैं। जडेजा धोनी और रैना के बाद सीएसके के तीसरे कप्तान होंगे।

यह भी पढ़ें: आंखों में आंसू भरे धोनी ने बोला- 'JOB डन', वायरल हुआ इमोशनल VIDEO

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें