क्या IPL में भी नहीं खेलेंगे Shikhar Dhawan? इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट को कह दिया है अलविदा

Updated: Sat, Aug 24 2024 12:51 IST
Shikhar Dhawan Retirement

Shikhar Dhawan Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शनिवार, 24 अगस्त की सुबह अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। शिखर के फैसले से सभी क्रिकेट फैंस हैरान हैं और इसी बीच अब उनके मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या अब ये दिग्गज बल्लेबाज़ आईपीएल खेलता नज़र आएगा या नहीं।

आपको बता दें कि इस पर शिखर धवन ने फिलहाल कुछ खुलासा नहीं किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए संन्यास का ऐलान करते हुए ये जानकारी दी कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने आईपीएल का कोई जिक्र नहीं किया। ऐसे में हो सकता है कि वो आगामी आईपीएल सीजन में खेलते नज़र आए और अगर उनकी मौजूदा आईपीएल टीम पंजाब किंग्स उन्हें रिटेन नहीं करती तो वो अपना नाम मेगा ऑक्शन में भेजे।

आईपीएल में पांच टीमों का हिस्सा रहे हैं शिखर धवन, एक बार जीता है टूर्नामेंट

गौरतलब है कि शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। वो साल 2008 से ही ये टूर्नामेंट खेल रहे हैं और कुल पांच टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए ये टूर्नामेंट खेला। खास बात ये है कि वो सनराइजर्स हैदराबाद के साथ साल 2016 में चैंपियन भी बने।

आईपीएल में शिखर धवन के नाम 222 मैचों में 6769 रन दर्ज हैं। वो दुनिया की सबसे मुश्किल लीग में 2 सेंचुरी और 51 हाफ सेंचुरी ठोक चुके हैं। विराट कोहली के बाद शिखर धवन ही वो बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर शिखर धवन के इंटरनेशनल करियर की तो उन्हें लंबे समय से ही टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने भारत के लिए साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था जिसमें वो 8 बॉल पर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मैच के बाद से ही उन्हें चयनकर्ताओं ने पूरी तरह से अनदेखा करना शुरू कर दिया।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

शिखर धवन ने भारत के लिए 167 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने वनडे मैचों में 6793 रन, टी20 इंटरनेशनल में 1759 रन और टेस्ट इंटरनेशनल में 2315 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें