Sania Mirza इतिहास रचने से महज 1 कदम दूर, क्या Australian Open के फाइनल में आएंगे शोएब मलिक?

Updated: Thu, Jan 26 2023 11:55 IST
Image Source: Google

भारतीय टेनिस सुपरस्टार और पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा इतिहास रचने से महज 1 कदम दूर हैं। सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open 2023) टेनिस टूर्नामेंट के Mixed Doubles फाइनल में पहुंच गई हैं। 28 जनवरी को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में सभी की नजरें सानिया मिर्जा पर टिकी होंगी क्योंकि ये उनका लास्ट ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है।  सानिया मिर्जा ने घोषणा कर दी है कि फरवरी में दुबई में होने वाला डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।

मालूम हो कि इससे पहले सानिया मिर्जा दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुकी हैं। साल 2009 में महेश भूपति के साथ मिलकर उन्होंने मिक्सड डबल का खिताब जीती था। वहीं 2016 में मार्टिना हिंगिस के साथ महिला युगल जीतने में कामयाबी पाई थी। इस बार उनके पार्टनर रोहन बोपन्ना हैं जो अबतक मेलबर्न में कभी नहीं जीते हैं।

हालांकि, सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने रियो ओलंपिक्स 2016 का सेमीफाइनल खेला था। बीते दिनों सानिया मिर्जा शोएब मलिक के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि सानिया और शोएब मलिक के रिश्तों में खटास आ गई है और ये जोड़ी बहुत जल्द तलाक ले सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या शोएब मलिक फाइनल मुकाबले में पत्नी को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर आएंगे या नहीं। 

इससे पहले कई बार शोएब मलिक को टेनिस कोर्ट में सानिया मिर्जा को सपोर्ट करते हुए देखा जा चुका है। हालांकि, इन अफवाहों के बीच शोएब मलिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक शोएब मलिक ने तलाक की अटकलों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, 'ये हमारा निजी मामला है। इस सवाल का जवाब ना तो मैं और ना ही मेरी पत्नी दे रहे हैं। इस टॉपिक को अकेला छोड़ दो।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

शोएब का ये रिएक्शन आना और उनका सीधे मुंह कुछ भी ना कहना, इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि इन दोनों के बीच कुछ तो सही नहीं चल रहा है। इस बीच ये भी कहा जा रहा था कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा कानूनी दिक्कतों की वजह से तलाक की घोषणा नहीं कर पा रहे हैं। ये भी अफवाहें उड़ी थीं कि शोएब ने सानिया को धोखा देकर पाकिस्तानी मॉडल आयशा उमर के साथ रिश्ते में हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें