IPL 2024: क्या रद्द हो जाएगा SRH और LSG का मैच? जानिए मौसम का हाल
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) का 57वां मैच खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी होगा लेकिन इस मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। इस मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं।
इस मैच की पूर्व संध्या पर भी हैदराबाद में भारी बारिश हुई और अब हर कोई यही जानना चाहता है कि क्या इस मैच में बारिश का खलल आएगा या नहीं। इस मैच से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारी बारिश हो रही है और पिच सहित मैदान का केंद्रीय क्षेत्र कवर्स से ढका हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है ऐसे में अगर ये मैच बारिश के चलते रद्द भी हो जाए तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। अगर ये मैच नहीं हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा लेकिन ऐसे सूरत-ए-हाल में दोनों टीमों का ही नुकसान होगा। यही कारण है कि दोनों टीमों के फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि इस मैच में बारिश ना आए और उन्हें पूरे 40 ओवर का खेल देखने को मिले।
Also Read: Live Score
हैदराबाद की टीम अपना पिछला मैच हारकर इस मैच में आएगी और वो चाहेंगे कि इस जरूरी मैच को जीतकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को और बढ़ाएं।जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ 98 रनों की करारी हार मिली थी और इतने बड़े अंतर से हारने के चलते उनका नेट रनरेट भी काफी कम हुआ है। इस हार ने केएल राहुल की टीम को आईपीएल स्टैंडिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है। फिर भी, एलएसजी इस मैच में आत्मविश्वास के साथ उतर रहा है क्योंकि हैदराबाद के खिलाफ उनका 3-0 का शानदार रिकॉर्ड कायम है।