क्या Virat Kohli तोड़ देंगे Virender Sehwag का रिकॉर्ड? एक शतक लगाते ही NZ के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास
नए साल 2026 की शुरुआत विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में कोहली भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ एक शतक दूर हैं। एक शतन लगाते ही कोहली ना केवल सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, बल्कि बतौर भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास भी रच देंगे।
भारतीय टीम साल 2026 का आगाज 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज से करने जा रही है। इस सीरीज में विराट कोहली का बल्ला चला, तो बड़ौदा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले ही मुकाबले में इतिहास रच सकता है।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भारतीय रिकॉर्ड फिलहाल संयुक्त रूप से वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली के नाम दर्ज है। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 6-6 शतक लगाए हैं। अब अगर कोहली इस सीरीज के पहले या बाकी दो मेचों में एक और शतक जड़ देते हैं, तो वीरेंद्र सहवाग क पीछे छोड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक कीवी टीम के खिलाफ 33 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1657 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (5 शतक) और सौरव गांगुली (3 शतक) जैसे दिग्गज भी शामिल हैं, लेकिन कोहली के पास अब इस सूची में सबसे ऊपर पहुंचने का मौका है।
अब सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी होंगी कि क्या वह नए साल की शुरुआत में ही यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल:
11 जनवरी – पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी – दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी – तीसरा वनडे, इंदौर
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।