नाथन लियोन के खिलाफ नई रणनीति अपनाएगें भारतीय बल्लेबाज, जानिए क्या है ?

Updated: Tue, Dec 25 2018 14:46 IST
Twitter

25 दिसंबर। तीसरे टेस्ट में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों को नाथन लियोन के खिलाफ बल्लेबाजी करनी है। इस पूरे सीरीज में नाथन लियोन ने गजब की गेंदबाजी की है और 16 विकेट चटका पाने में सफल रहे हैं।

नाखन लियोन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से असहज नजर आ रहे हैं। ऐसे में तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज क्या रणनीति अपनाएंगे इस बारे में तैयारी चल रही होगी।

वैसे अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी और स्वीप शॉट्स की तैयारी कर रहे हैं।

कोहली से लेकर हर एक बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के दौरान ज्यादा से ज्यादा स्वीप शॉट्स खेलने की कोशिश कर रहे हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज नाथन लियोन के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी और ज्यादा से ज्यादा स्वीप शॉट्स खेलेंगे।

ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि तीसरे टेस्ट में कोहली और भारतीय बल्लेबाज नाथन लियोन को कैसे कल करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें