VIDEO: विल यंग ने 1 गेंद में बनाए 7 रन, कैच छूटने के बाद बांग्लादेश ने की कॉमेडी फील्डिंग

Updated: Sun, Jan 09 2022 09:30 IST
Will Young scores 7 runs off Ebadot Hossain as no one backs up Nurul Hasan’s throw, Watch Video (Image Source: Google)

न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग (Will Young) को बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 114 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान यंग को एक ही गेंद पर जीवनदान भी मिला औऱ उन्होंने 7 रन भी बनाए। यह वाकया हुआ लंच के बाद पहले ही ओवर में। बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत शानदार रही और पहले सत्र में ओपनिंग जोड़ी ने 92 रन जोड़े। 

इबादत हुसैन द्वारा डाले गए 26वें ओवर की आखिरी गेंद पर यंग के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद स्लिप की तरफ गई। गेंद पहले स्लिप पर खड़े फील्डर की तरफ जा रही थी, लेकिन दूसरी स्लिप पर खड़े लिटन दास ने डाइव मारकर कैच पकड़ने की कोशिश की। लेकिन गेंद दास के हाथ से लगकर फाइन लेग बाउंड्री की तरफ चली गई। 

फाइन लेग पर तस्कीन अहमद ने गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोका, लेकिन जब तय यंग और टॉम लैथम भागकर तीन रन ले चुके थे। अहमद ने गेंद स्ट्राइकर्स छोर की तरफ थ्रो की, जिसे विकेटकीपर नुरुल हसन ने पकड़ा औऱ नॉन स्ट्राइकर्स छोर पर यंग को रनआउट करने के लिए थ्रो किया। हसन ने बिना बैकअप फील्डर के गेंद थ्रो कर दी। जिसके बाद गेंदबाज हुसैन को खुद गेंद रोकने के लिए दौड़ना पड़ा, लेकिन वह चौका होने से नहीं रोक सके। जिसके बाद हुसैन काफी निराश नजर आए।

यंग के खाते में कुल सात रन आए, तीन उन्होंने भागकर लिए और चार रन ओवर थ्रो के। अंपायर क्रिस गैफनी ने इस गेंद के बाद हाथ से 7 रन का इशारा भी किया। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

इससे पहले एक गेंद पर सात रन का वाकया जनवरी 2015 में साउथ अफ्रीका औऱ वेस्टइंडीज के बीच केपटाउन टेस्ट में हुआ था। जब वर्नोन फिलेंडर के खिलाफ क्रेग ब्रैथवेट के खाते में 7 रन आए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें