VIDEO: इतिहास का सबसे करिश्माई कैच! नहीं देखा तो क्या देखा

Updated: Tue, Oct 18 2022 14:34 IST
Image Source: Google

हम आए दिन देखते हैं कि क्रिकेट फील्ड पर हमें एक से बढ़कर एक करिश्माई कैच देखने को मिलते हैं। इसी बीच प्लंकेट शील्ड 2022 के एक मैच में ऐसा कैच देखने को मिला है जिसे देखने के बाद आप इसे अब तक का सर्वश्रेष्ठ कैच भी कह सकते हैं। मंगलवार, 18 अक्टूबर को ऑकलैंड के केनार्ड्स हायर कम्युनिटी ओवल में, ऑकलैंड एसेस के विलियम ओ'डॉनेल ने ओटागो वोल्ट्स के डेल फिलिप्स को आउट करने के लिए एक शानदार कैच लपका।

वोल्ट्स की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन हामिश रदरफोर्ड, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट और जैकब कमिंग के रूप में टीम को तीन झटके जल्दी ही लग गए। उसके बाद, चौथे विकेट के लिए फिलिप्स और थॉर्न पार्क्स के बीच 97 रन की बहुमूल्य साझेदारी हुई जिसकी बदौलत वोल्ट्स की टीम खेल में वापसी करने में सफल रही।

हालांकि, 44वें ओवर में स्पिनर विलियम सोमरविले ने फिलिप्स को आउट करके वोल्ट्स को एक बड़ा झटका दे दिया। फिलिप्स का ये विकेट गेंदबाज़ से ज्यादा फील्डर ओ'डॉनेल के नाम रहा क्योंकि ओ'डानेल ने एक ऐसे कैच को अंज़ाम दिया जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे। दरअसल, हुआ ये कि सोमरविले ने फिलिप्स को लेग साइड में गेंद डाली और फिलिप्स ने रैंप शॉट खेलने का प्रयास किया।

Also Read: Live Cricket Scorecard

फिलिप्स के बल्ले और गेंद का अच्छा संपर्क भी हुआ और ऐसा लग रहा था कि इस शॉट पर उन्हें कुछ रन मिलेंगे, लेकिन ओ'डॉनेल ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए स्लिप से मूव करते हुए अपनी बाईं ओर लेग स्लिप की तरफ भागते हुए करिश्माई कैच पकड़ लिया। इस कैच को देखकर ऑकलैंड के खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इस कैच को इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कैच में से एक करार दे रहे हैं।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें