केन विलियमसन समेत न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ी फिलहाल नहीं जा पाएंगे इंग्लैंड,अब इस देश के लिए भरी उड़ान  

Updated: Sat, May 08 2021 22:04 IST
Image Source: IANS

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का हिस्सा रहे न्यूजीलैंड के टेस्ट खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson), मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) और काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) भारत में और ज्यादा रूकने के बजाय मालदीव रवाना हो गए हैं। 

उन्होंने यह फैसला इंग्लैंड में उनके प्रवेश में एक सप्ताह देरी होने के कारण लिया है। तीनों खिलाड़ी मालदीव रवाना हो गए हैं, जहां वे लगभग 10 दिन तक रहेंगे और फिर इंग्लैंड का दौरा करेंगे। आईपीएल के स्थगित होने के बाद शुरूआती योजनाओं के अनुसार उन्हें 11 मई को नई दिल्ली से इंग्लैंड जाना था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, " केन विलियमसन, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन और फिजियो टॉमी सिमसेक के साथ इंग्लैंड जाने वाली व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है और उन्हें (नई दिल्ली में रहने के बजाय) इंग्लैंड की यात्रा से पहले मालदीव को भेज दिया गया है।"

विलियमसन, सेंटनर और जैमीसन न्यूजीलैंड के टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जो दो से 14 जून के तक इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेंगे और साथ ही 18 जून से भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल भी खेलेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें