वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन ने श्रीलंका के खिलाफ टीम को सचेत रहने को कहा

Updated: Sat, Aug 15 2015 14:22 IST

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 15 अगस्त | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश रामदीन ने आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम को श्रीलंका को कमतर मानने से सचेत किया है। समाचार एजेंसी के अनुसार, वेस्टइंडीज को अक्टूबर में श्रीलंका के साथ दो टेस्ट, तीन अंतर्राष्ट्रीय वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलना है।

रामदीन ने कहा कि संक्रमण के दौर से गुजर रही श्रीलंका एक मजबूत टीम बनाने की कोशिशों के तहत लगातार युवा खिलाड़ियों को आजमा रही है, इसके बावजूद उन्हें कमतर नहीं आंका जा सकता।

रामदीन ने कहा, "श्रीलंकाई टीम संक्रमण के दौर से गुजर रही है और वे लगातार टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल कर रहे हैं, इसलिए उनके साथ खेलने का यह बिल्कुल सही समय है।"उन्होंने कहा, "हालांकि हम उन्हें कम करके नहीं आंक रहे, क्योंकि वे अपने मजबूत गढ़ में खेलेंगे और उनके पास अनुभवी और योग्य खिलाड़ियों की कमी नहीं है, जैसे कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांडिमल।"

कैरेबियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की पिछली सीरीज  1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रही।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें