रणजी ट्रॉफी राउंडअप: जम्मू एंड कश्मीर ने झारखंड और विदर्भ ने बंगाल को दी मात

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

जमशेदपुर, 12 नवंबर (CRICKETNMORE)| जम्मू एवं कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी के पांचवें दौर में रविवार को झारखंड को और विदर्भ ने बंगाल को मात दी। ग्रुप-बी में जम्मू एवं कश्मीर को जीत दिलाने में कप्तान परवेज रसूल और आमिर अजीज की ओर से लिए गए पांच-पांच विकटों ने अहम भूमिका निभाई। 

इसके तहत, जम्मू एवं कश्मीर ने झारखंड को 106 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में झारखंड के लिए बल्लेबाद शाहबाज नदीम ने सबसे अधिक 53 रन बनाए। 

ग्रुप-डी में खेले गए मैच में विदर्भ के लिए भी उसके गेंदबाजों ललित यादव (4/54) और आदित्य तारे (3/59) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बंगाल को 306 रनों पर रोका।  विदर्भ ने इसके बाद 18 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए बंगाल को उसकी के घर में 10 विकेट से मात दी। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप  

इस टूर्नामेंट के छठे दौर की शुरुआत 17 नवम्बर से होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें