रवि शास्त्री बने भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कोच, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Updated: Tue, Mar 09 2021 18:27 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम पिछले कुछ सालों से टेस्ट मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसका श्रेय ना सिर्फ टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम को जाता है बल्कि इसमें टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का भी बड़ा हाथ है।

भारतीय टीम ने शास्त्री की कोचिंग में 46 में से 28 जीत हासिल की है और वो टेस्ट मेचों में भारत के लिए सफल कोच रहे। भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराया था और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने पिछलों कुछ समय में कई युवाओं को मौका दिया है और शास्त्री ने कहीं ना कहीं उन्हें निखारने में अहम भूमिका निभाई है।

भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे सफल कोच देखें तो शास्त्री का जीत% 60.87 है। दूसरे नंबर पर जॉन राइट का नंबर आता है जिन्होंने बतौर कोच 52 टेस्ट मैचों में से 21 में जीत हासिल की है तो वहीं पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने 52 में से 16 मुकाबलें जीते हैं। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर डंकन फ्लेचर हैं जिन्होंन अपने कोचिंग में 39 टेस्ट मैचों में 13 मैचों में जीत हासिल की है। उसके बाद पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने 17 मैचों में से 12 में भारतीय टीम को जीत दिलाई है।

इसेक अलावा यह पहला मौका है जब भारतीय टीम शास्त्री की कोचिंग की अगुवाई में किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में गई है जहां टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से साउथहैप्टन में होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें