डकेट के दम पर दूसरे दिन इंग्लैंड ने बनाए 278 रन, ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 138 रन पीछे

Updated: Thu, Jun 29 2023 23:19 IST
डकेट के दम पर दूसरे दिन इंग्लैंड ने बनाए 278 रन, ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 138 रन पीछे (Image Source: Google)

एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने बेन डकेट (Ben Duckett) के अर्धशतक की मदद से स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 278 रन बना लिए है। वो इस समय मेहमान टीम के स्कोर से 138 रन पीछे है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरे दिन पहले सेशन में ही 100.4 ओवरों में 416 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ ने रिकॉर्ड 32वां शतक लगाया था। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

दूसरे दिन का जब खेल शुरू हुआ तो दूसरा ओवर करने आये स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलेक्स कैरी को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। कैरी ने 43 गेंद में 2 चौको की मदद से 22 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मिचेल स्टार्क आये। वो भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और जेम्स एंडरसन की गेंद पर 6(10) रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस बेच स्मिथ ने अपने करियर का 32वां शतक लगाया। वो 184 गेंदों में 15 चौको की मदद से 110 रन की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए। 

उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ज्यादा देर नहीं टिक पायी और 100.4 ओवरों में 416 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट जोश टंग और ओली रॉबिन्सन ने लिए। वहीं 2 विकेट जो रुट लेने में सफल रहे। इसके अलावा एक-एक विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने चटकाया। 

वहीं इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट खोये 4 ओवर में 13 रन बना लिए थे। जैक क्रॉली 6(18) और बेन डकेट 7(6) रन बनाकर खेल रहे थे। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 (107) रन जोड़े। इस साझेदारी को नाथन लियोन ने क्रॉली को आउट करते हुए तोड़ा। क्रॉली ने 48 गेंद में 5 चौको की मदद से 48 रन बनाये। इसके बाद ओली पोप और डकेट ने टी ब्रेक तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 30 ओवर में एक विकेट खोकर 145 रन था। 

इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में 26 ओवर में एक विकेट खोकर 132 रन बनाये थे। डकेट 62(92) और पोप 32(40 रन बनाकर खेल रहे थे। ये दोनों दूसरे विकेट के लिए 54* (73) रन जोड़े चुके हैं। आखिरी सेशन शुरू हुआ तो पोप ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 42(63) रन बनाकर कैमरून ग्रीन की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने और डकेट ने मिलकर 97(126) रन की साझेदारी निभाई। 

 कुछ देर बाद जोश हेजलवुड ने डकेट को आउट कर दिया। डकेट ने 134 गेंद का सामना करते हुए 9 चौको की मदद से 98 रन की पारी खेली। अंत में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 61 ओवर में 4 विकेट खोकर 278 रन बना लिए है। हैरी ब्रूक 45(51) और कप्तान बेन स्टोक्स 17(57) रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक-एक विकेट मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और कैमरून ग्रीन को मिला। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड। 

Also Read: Live Scorecard

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें