लॉर्ड्स टेस्ट: टीम इंडिया की हालत खराब, वोक्स,बेयरस्टो की बदौलत इंग्लैंड ने हासिल की 250 रनों की लीड

Updated: Sat, Aug 11 2018 23:17 IST
Twitter

लंदन, 11 अगस्त (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड ने लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट खोकर 357 रन बना भारत पर 250 रनों की लीड ले ली। दिन के तीसरे सत्र में रोशनी कम होने के कारण अंपायरों ने दिन का खेल समय से पहले घोषित कर दिया। दूसरे दिन इंग्लैंड ने भारत को 107 रनों पर ढेर कर दिया था। देखें पूरा स्कोरकार्ड

क्रिस वोक्स 159 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 120 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनके साथ सैम कुरैन हैं जिन्होंने 24 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए हैं। वोक्स के अलावा इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयर्सटो ने 144 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 93 रनों की पारी खेली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की।  दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी तीन, हार्दिक पांड्या दो और ईशांत शर्मा एक विकेट ले सके हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें