WOG vs INM, LLC 2023 Dream 11 Team: शेन वॉटसन को बनाएं कप्तान, 4 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल

Updated: Sat, Mar 11 2023 17:36 IST
World Giants vs India Maharajas

World Giants vs India Maharajas, LLC 2023 Dream 11 Team

LLC का दूसरा मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजास के बीच खेला जाएगा। यह एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मैच हो सकता है क्योंकि दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। इस मैच में शेन वॉटसन पर दांव खेला जा सकता है। वॉटसन एक क्वालिटी ऑलराउंडर हैं जिनके नाम 343 टी20 मैचों का अनुभव है।

वॉटसन ने फटाफट फॉर्मेट में कुल 8821 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम 216 विकेट भी दर्ज हैं। उपकप्तान के तौर पर गौतम गंभीर, इरफान पठान या क्रिस गेल को चुना जा सकता है। गंभीर इंडिया महाराजास टीम की अगुवाई करेंगे और उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी भी खेली है। 

WOG vs INM: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शनिवार, मार्च 11, 2023
समय - 08:00 PM IST
वेन्यू - वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा

WOG vs INM: Pitch Report

यह मुकाबला वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेला जाएगा। वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजास के बीच एक होई-स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है। यहां की पिच बल्लेबाज़ के लिए काफी अच्छी रहती है, वहीं नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज़ों के लिए भी अच्छी मदद होगी। इस ग्राउंड पर पिछला मुकाबला इंडिया महाराजास और एशिया लायंस के बीच खेला गया था जिसमें मिस्बाह ने 73, उपुल थरांगा ने 40 और गौतम गंभीर ने 54 रनों की पारी खेली थी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर सकती है।

WOG vs INM: Where to Watch?

लीजेंड क्रिकेट लीग के सभी मुकाबले क्रिकेट फैंस  Disney+ Hotstar और Fancode पर इन्जॉय कर सकते हैं।

World Giants vs India Maharajas Dream Team

विकेटकीपर - रॉबिन उथप्पा
बल्लेबाज- यूसुफ पठान, क्रिस गेल, गौतम गंभीर (उपकप्तान), मुरली विजय
ऑलराउंडर - शेन वॉटसन (कप्तान), इरफान पठान, पॉल कॉलिंगवुड, स्टुअर्ट बिन्नी
गेंदबाज- ब्रेट ली, परविंदर अवाना

World Giants Probable Playing XI

एरोन फिंच (कप्तान), मोर्ने वैन विक, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, लेंडल सिमंस, जैक कैलिस, पॉल कॉलिंगवुड, रॉस टेलर, ब्रेट ली, टिनो बेस्ट, मोंटी पनेसर

India Maharajas Probable Playing XI

गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मुरली विजय, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, अशोक डिंडा, प्रवीण तांबे/परविंदर अवाना

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें