Womens Asia Cup: गेंदबाज पछता रही थीं, बाद में पता चला महिला बैटर को था पछताना, देखें VIDEO
Womens Asia Cup: महिला एशिया कप 2022 में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस का ध्यान खींचा है। पाकिस्तान टीम की बैटिंग के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तानी बैटर मुनीबा अली (Muneeba Ali) गेंदबाज Achini Kulasuriya की गेंद पर चौका मार देती हैं। लेकिन, बात इतनी सीधी नहीं है।
चौका मारने के चक्कर में मुनीबा अली विकेट के क्रॉस आकर मिडिल स्टंप पर आ जाती हैं। पहली झलक में देखने पर साफ पता चलता है कि मुनीबा अली LBW आउट हो गई हैं लेकिन, यहां पर अंपायर चौका दे देती हैं वो भी लेग बाय का। गेंदबाज के लिए ये किसी पछतावे से कम नहीं था। यहां पर बड़ा सवाल ये था कि क्या गेंद ने बल्ले को टच किया है क्योंकि अगर बैट और बॉल में कोई संपर्क नहीं होता तो फिर बैटर आउट थीं।
हालांकि, अंपायर ने यहां पर सभी को चौकाते हुए लेग बाय को चौका दिया था। यहां पर एक और ट्विस्ट देखने को मिलता है। रिप्ले देखने पर पता चलता है कि गेंद ने मुनीबा अली के ग्लवस को टच किया था। ऐसे में उनका नॉटआउट दिया जाना लाज्मी था। अब यहां पर कुछ ही सेकंड में कैसे माहौल बदला ये देखने लायक था।
यह भी पढ़ें: वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है', महिला क्रिकेटर ने खुद अपनी मेहनत कर दी बरबाद
जहां पहले लेग बाय चौका दिए जाने के बाद गेंदबाज के प्रति झुकाव था वहीं कुछ देर बाद ये झुकाव बैटर की ओर चला गया क्योंकि इस चौके पर उनको 4 रन मिलने चाहिए थे ना कि लेग बाय चौका दिया जाना चाहिए था। वहीं अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से शिक्सत दी।