Womens Asia Cup T20, 2024: फाइनल में इंडिया को 8 विकेट से रौंदते हुए श्रीलंका पहली बार चैंपियन

Updated: Sun, Jul 28 2024 18:18 IST
Image Source: Google

वूमेंस एशिया कप टी20, 2024 (Womens Asia Cup T20, 2024) के फाइनल में चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) और हर्षिता समरविक्रमा (Harshitha Samarawickrama) के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने इंडिया को 8 विकेट से करारी मात दी। श्रीलंका ने पहली बार एशिया कप जीता है। वहीं इंडिया आठवीं बार एशिया कप नहीं जीत पाया। श्रीलंका का ये टी20 इंटरनेशनल में हासिल किया गया हाईएस्ट स्कोर है। एशिया कप टी20, 2024 का फाइनल मैच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में खेला गया था। 

इंडियन वूमेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 60(47) रन स्मृति मंधाना के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। ऋचा घोष ने 14 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। स्मृति और रोड्रिग्स ने चौथे विकेट के लिए 41(26) रन की साझेदारी की। शेफाली वर्मा ने 19 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन बनाये। स्मृति और शेफाली ने पहले विकेट के लिए 44 (38) रन जोड़े। कविशा दिलहारी ने श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसानसाला और कप्तान चमारी अटापट्टू एक-एक विकेट लेने में सफल रही। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने मैच को 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर और 167 रन बनाकर जीत लिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन हर्षिता समरविक्रमा ने बनाये। उन्होंने 51 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 69* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान चमारी अटापट्टू ने बनाये। उन्होंने 43 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अटापट्टू और समरविक्रमा ने पहले विकेट के लिए 87(63) रन जोड़े। कविशा दिलहारी ने 16 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 30 रन की पारी खेली। समरविक्रमा और दिलहारी ने तीसरे विकेट के लिए 73*(40) रन जोड़े। इंडिया की तरफ से एकमात्र विकेट दीप्ति शर्मा को मिला। 

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

श्रीलंका वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, सचिनी निसानसाला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें