VIDEO : मैच से पहले वॉशरूम में बंद हुईऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर, जद्दोजहद के बाद 'Master Key' से निकली बाहर

Updated: Tue, Mar 01 2022 16:29 IST
Image Source: Google

पूरी दुनिया आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रही है लेकिन इसी बीच वार्म अप मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर के साथ एक ऐसी घटना घटित हो गई जिसने सभी को हंसने पर मज़बूर कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर निकोला कैरी, वो शख्स थीं जिन्होंने रविवार 27 फरवरी को न्यूजीलैंड के लिंकन ग्रीन में एक टॉयलेट में खुद को बंद कर लिया था। तकरीबन 20 मिनट उन्होंने दरवाजे को खोलने के लिए मेहनत की, लेकिन वो कामयाब ना हो सकीं और फिर उन्होंने टीम मैनेजर को इस बारे में बताया। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निकोला कैरी का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया, "मुझे मैदान पर जाने से पहले वॉशरूम जाना थ, इसलिए मैं टॉयलेट में गई और दरवाजा बंद कर दिया, लेकिन इसके बाद मैं बाहर नहीं निकल सकी।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आगे की कहानी बताते हुए उन्होंने कहा, "वो दरवाजा जाम हो गया था, इसलिए मुझे मिल्स (टीम मैनेजर) को इस बारे में बताना पड़ा। इसके बाद कुछ लोगों ने आकर Master Key से दरवाजा खोला और फिर मैंने चैन की सांस ली।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें