साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले जानिए ऐसे 3 पहलू जिनपर भारतीय टीम को चिंता करने की जरूरत

Updated: Tue, Jun 04 2019 15:42 IST
Twitter

खिताब की सबसे मजबूत दावेदारों की फेहरिस्त में शुमार हो इंग्लैंड पहुंची विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम बुघवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का अपना पहला मैच चोकर्स नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।

एक तरफ जहां साउथ अफ्रीकी टीम अपने दो मैच हार चुकी है तो वहीं दूसरी ओर भारत की टीम वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी। ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के ऐसे 3 पहलू जिसपर भारतीय टीम को चिंता करने की जरूरत है।►

 

ओपनर्स को करनी होगी बड़ी पार्टनरशिप

भारत के ओपनर भले ही वर्ल्ड क्रिकेट में दिग्गज ओपनर्स के तौर पर जाने जाते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से भारत के ओपनर भारत को अच्छी शुरूआत नहीं हो रही है। वार्म अप मैच में भी दोनों ओपनर्स फ्लॉप साबित हो गए हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारत के ओपनर्स को अच्छी शुरूआत देनी होगी। सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में काफी अहम होने वाले हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार दोनों ओपनर्स कैसा परफॉर्मेंस कर पाते हैं।

 

भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म चिंता का विषय

इस वर्ल्ड कप में भुनेश्वर कुमार की गेंदबाजी पर हर किसी की नजर होगी। भुवी का हालिया फॉर्म बेहद ही औसत रहा है। वर्ल्ड कप में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की तेज पिच पर भुवी अपनी स्विंग गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर पाने में सफल हो पाएंगे या नहीं।

 

केदार जाधव और विजय शंकर में से किसे मिलेगा प्लेइंग XI में मौका

केदार जाधव अपने चोट से ऊबर चूके हैं और नहीं विजय शंकर भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए तैयार हैं। ऐसे में ये देखना होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट दोनों में से किसे प्लेइंग XI में शामिल करता है। एक तरफ जहां विजय शंकर गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी के लिए भा जीने जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर केदार जाधव बल्लेबाजी और अपनी अलग तरह की गेंदबाजी एक्शन के लिए जाने जाते हैं।

गौरतलब है कि नंबर 4 पर केएल राहुल फिट हो चुके हैं। यानि केदार जाधव और विजय शंकर में किसे मौका मिलेगा ये देखने वाली बात होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें