World Cup 2023: भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल के लिए दिया 398 रनों का लक्ष्य, विराट कोहली-श्रेयस अय्यर ने ठोके शतक

Updated: Wed, Nov 15 2023 18:01 IST
Image Source: Google

विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शानदार शतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

भारत की शुरूआत धमाकेदार रही औऱ कप्तान रोहित शर्मा (29 गेंदों में 47 रन) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई। रोहित के पवेलियन लौटने शुभमन गिल ने पारी की रफ्तार को आगे बढ़ाया। गिल ने 65 गेंदों में 79 रन की पारी खेली, लेकिन लगातार क्रैम्प आने के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।

इसके बाद विराट कोहली औऱ श्रेयस अय्यर ने मिडल ओवरों में कीवी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। कोहली ने वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए अपने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने। कोहली ने 113 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं अय्यर ने इस वर्ल्ड कप में लगातार चौथा पचास प्लस स्कोर बनाया औऱ 70 गेंदों में 4 चौकों औऱ 8 छक्कों की मदद से 105 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। यह नॉकआउट मैच में भारत द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 

न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 3 विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट लिया। 

टीमें इस प्रकार हैं

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Also Read: Live Score

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें