World Cup 2023: साउथ अफ्रीका की जीत में चमके कोइट्ज़े और डुसेन, अफगानिस्तान को 5 विकेट से दी मात

Updated: Fri, Nov 10 2023 21:58 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 42वें मैच में साउथ अफ्रीका ने गेराल्ड कोइट्ज़े (Gerald Coetzee) की शानदार गेंदबाजी और रासी वैन डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) के अर्धशतक की मदद से अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में हार के साथ विदा ली। उन्होंने जिस तरह से क्रिकेट खेला वो काबिलेतारीफ है। अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है। 

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 244 रन का स्कोर बनाया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन अजमतुल्लाह उमरजई ने बनाये। उन्होंने 107 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। नूर अहमद ने 26(32), रहमत शाह ने 26(42) और रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 25(22) रन बनाये। रहमत और उमरजई ने 49 (78) रन जोड़े। उमरजई और नूर ने 44 (49) रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट गेराल्ड कोएत्ज़ी ने हासिल किये। केशव महाराज और लुंगी एनगिडी को 2-2 विकेट मिले। एंडिले फेहलुकवायो एक विकेट लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने मैच को 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर और 247 रन बनाकर जीत लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन रासी वैन डेर डुसेन ने बनाये। उन्होंने 95 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 75* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। क्विंटन डी कॉक ने 47 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। एंडिले फेहलुकवायो ने 37 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 39* रन की पारी खेली। फेहलुकवायो और डुसेन ने 65* (62) रन जोड़े। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट राशिद खान और मोहम्मद नबी ने लिए। एक विकेट मुजीब उर रहमान के खाते में गया। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, डेविड मिलर, गेराल्ड कोइट्ज़े, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी। 

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें