पाकिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका ने World Cup 2023 पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

Updated: Fri, Oct 27 2023 23:51 IST
Image Source: Twitter

साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया।  साउथ अफ्रीका पहली टीम बनी है जिसने वनडे वर्ल्ड कप में दो मुकाबले 1 विकेट के अंतर से जीते हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में 270 रन बनाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। 

पॉइंट्स टेबल में बनी नंबर 1

छह मैच में साउथ अफ्रीका यह पांचवीं जीत है और 10 पॉइंट्स के साथ टीम भारत को पछाड़कर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका की नेट रनरेट +2.032 है। वहीं पांच मैच में पांच जीत के साथ भारत के भी 10 पॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रनरेट +1.353 है। वहीं लगातार चौथी हार के साथ पॉइंट्स टेबलमें पाकिस्तान को नुकसान हुआ है। टीम एक स्थान फिसलकर टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है। 

सबसे ज्यादा रन

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्विंटन डी कॉक पहले स्थान पर बने हुए हैं। उनके 6 मैच में 431 रन हो गए हैं। वहीं एडेन मार्करम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मार्करम 6 मैच में 356 रन बना चुके हैं।

सबसे ज्यादा विकेट

Also Read: Live Score

एडम जाम्पा (5), मार्को यान्सेन (6) और शाहीन अफरीदी (6) सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। इन तीनों ने 13-13 विकेट लिए हैं। बता दें कि अफरीदी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें