वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर: वैन बीक ने सुपर ओवर में ठोके 30 रन बनाए, नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर किया उलटफेर

Updated: Mon, Jun 26 2023 21:27 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 18वें मैच में नीदरलैंड ने सुपर ओवर में वेस्टइंडीज को हरा दिया। नीदरलैंड ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाये। लोगान वैन बीक (Logan van Beek) ने गेंदबाजी करने आये जेसन होल्डर (Jason Holder)  के ओवर में 4,6,4,6,6,4 सहित 30 रन बटोरे और लगभग वेस्टइंडीज को मैच से बाहर कर दिया। नीदरलैंड की तरफ से गेंदबाजी करने भी वैन बीक आये और उन्होंने 0.5 ओवर में मात्र 8 रन दिए और अपनी टीम को जीत दिलवा दी। 

इससे पहले नीदरलैंड की तरफ से तेजा निदामानुरु (Teja Nidamanuru) ने शतक लगाया था जिसकी मदद से मैच बराबरी पर छूटा था। इस मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने भी शतकीय पारी खेली लेकिन वो बेकार चली गयी। ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 374 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाये। उन्होंने 65 गेंद में 9 चौको और 6 छक्कों की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने 81 गेंद में 13 चौको की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जॉनसन चार्ल्स ने 55 गेंद का 9 चौके एक छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

शाई होप ने 38 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। वहीं कीमो पॉल ने 25 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन बनाये। होप और पूरन ने 108 (77) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। किंग और चार्ल्स ने पहले विकेट के लिए 101 (104) रन की शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट साकिब जुल्फिकार और बास डी लीडे ने लिए। वहीं एक-एक विकेट वैन बीक और विवियन किंग्मा को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड ने भी 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 374 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन तेजा निदामानुरु ने बनाये। उन्होंने 76 गेंद में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 111 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स ने 47 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 143 (90) रन की शतकीय साझेदारी की। इसके अलावा विक्रमजीत सिंह ने 32 गेंद में 5 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। 

वहीं मैक्स ओ'डॉड ने 36 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाये। इन दोनों ने 76 (65) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। अंत में लोगान वैन बीक ने 14 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रोस्टन चेज़ ने लिए। इसके अलावा अकील होसेन और अल्ज़ारी जोसेफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। वहीं जेसन होल्डर के खाते में एक विकेट गया। 

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, शमर ब्रूक्स, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ। 

Also Read: Live Scorecard

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: मैक्स ओ'डॉड, विक्रमजीत सिंह, वेस्ले बर्रेसी, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, क्लेटन फ्लॉयड, आर्यन दत्त, विवियन किंग्मा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें