World Cup 2023: शुभमन गिल के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, भारत-न्यूज़ीलैंड मुकाबले में बन सकते है ये रिकॉर्ड्स

Updated: Sat, Oct 21 2023 18:48 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला में कल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पहले चार मैच जीते हैं और टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है। जहां घरेलू परिस्थितियों में भारत को थोड़ा फायदा मिला है, वहीं न्यूजीलैंड ने भी इस वर्ल्ड कप में अपनी बेहतरीन क्लास दिखाई है। इस मैच में कुछ रिकॉर्ड्स भी बन सकते है। तो हम आपको उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे है। 

1- इस साल फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को वनडे में 2000 रन पूरे करने के लिए 14 रनों की जरूरत है। अगर वो कल कीवी टीम के खिलाफ ऐसा कर लेते है तो वो दुनिया के सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस समय पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला (40 पारी) का नाम दर्ज है। 

2- केएल राहुल (2441) को वनडे में 2500 रन पूरे करने के लिए 59 रनों की जरूरत है। इसके अलावा उन्हें (699) को सभी प्रारूपों में 700 चौके पूरे करने के लिए 1 और चौके की जरूरत है। 

3- रोहित शर्मा (17907) को इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 93 रनों की जरूरत है। वहीं भारतीय कप्तान को कीवी टीम के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे करने के लिए 111 रनों की जरूरत है। 

4- विराट कोहली (148) वनडे में 150 कैच पूरे करने से दो कैच दूर हैं। इसके अलावा रन मशीन (1433) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 1500 रन पूरे करने के लिए 67 रनों की जरूरत है। वो जिस फॉर्म में चल रहे है उस हिसाब से वो ये रिकॉर्ड्स हासिल कर लेंगे। इसके अलावा उन्हें (146) वनडे में 150 छक्के पूरे करने के लिए चार बड़े छक्कों की जरूरत है।

5- मिडिल आर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (96) इंटरनेशनल मैचों में 100 छक्कों तक पहुंचने से सिर्फ चार बड़ी हिट दूर हैं। उन्हें (1898) को वनडे में 2000 रन पूरे करने के लिए 102 रनों की जरूरत है। 

6- चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (244) सभी प्रारूपों में 250 विकेट पूरे करने से छह विकेट दूर है। रविंद्र जडेजा (192) को वनडे में 200 चौके पूरे करने के लिए 8 चौकों की जरूरत है। 

7- कीवी कप्तान टॉम लैथम (3918) वनडे में 4000 रन का आंकड़ा छूने से 82 रन दूर है। इसके अलावा उन्हें (871) वनडे में भारत के खिलाफ 1000 रन पूरे करने के लिए 129 रनों की जरूरत है। वहीं उन्हें भारत के खिलाफ सभी फॉर्मेट में 1000 रन पूरे करने के लिए 8 रनों की जरूरत है। 

8- कीवी बल्लेबाज विल यंग (942) वनडे में 1000 रन पूरे करने से 58 रन दूर है। साथ ही साथ उन्हें (95) वनडे में 100 चौके पूरे करने के लिए 5 चौकों की जरूरत है। 

9- कीवी टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज डेरिल मिचेल (95) को सभी प्रारूपों में 100 छक्के पूरे करने के लिए 5 छक्कों की जरूरत है। 

10- मिचेल सेंटनर (243) तीनों प्रारूपों में 250 विकेट लेने से 7 विकेट दूर है। इसके अलावा (47) उन्हें सभी प्रारूपों में भारत में 50 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की जरूरत है। 

Also Read: Live Score

11- कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (95) को वनडे में 100 विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट की दरकरार है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें