World Cup 2023: भारत की जीत में चमके विराट-अय्यर और शमी, न्यूज़ीलैंड को 70 रन से हराते हुए फाइनल में मारी एंट्री

Updated: Wed, Nov 15 2023 22:34 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों और मोहम्मद शमी के 7 विकेट की मदद से 70 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने शानदार शतकीय पारी खेली थी लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 397 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 113 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 117 रन की शतकीय पारी खेली। ये उनका 50वां वनडे शतक है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया। विराट अब सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज है। 

विराट के अलावा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 70 गेंद में 4 चौको और 8 छक्कों की मदद से 105 रन की शतकीय पारी खेली। विराट और श्रेयस ने 163 (128) रन की शतकीय साझेदारी की। शुभमन गिल ने 66 गेंद 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गिल को 79 के स्कोर पर क्रैम्प आया था और इस वजह से वो मैदान छोड़कर गए थे और बाद में वापस आये थे। कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। केएल राहुल 20 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट एक विकेट लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 48.5 ओवरों में 327 के स्कोर पर सिमट गयी। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाये। उन्होंने 119 गेंद में 9 चौको और 7 छक्कों की मदद से 134 रन की शतकीय पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन ने 73 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन की शतकीय पारी खेली। 

मिचेल और विलियमसन ने 181 (149) रन की शतकीय साझेदारी की। ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। फिलिप्स और मिचेल ने 75 (61) रन की साझेदारी की। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए है। ये इस वर्ल्ड कप का उनका तीसरा 5 विकेट हॉल है। एक-एक विकेट जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को मिला। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Live Score

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें