World Cup 2023: विराट कोहली-मोहम्मद शमी के आगे पस्त हुई न्यूजीलैंड, भारत को 20 साल बाद मिली जीत
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को विराट कोहली के अर्धशतक और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी की मदद से 4 विकेट से हरा दिया। भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में 2003 के बाद पहली बार कीवी टीम को हराया है। भारत की वर्ल्ड कप 2023 में खेले 5 मैचों में 5वीं जीत है। वहीं न्यूज़ीलैंड की 5 मैचों में ये पहली हार है। शमी ने इस मैच में 5 विकेट हासिल किये। इसी के साथ वो वर्ल्ड कप में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले उन्होंने 2019 के वर्ल्ड कप में 5 विकेट चटकाए थे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम 50 ओवरों में 273 के स्कोर पर सिमट गयी। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल के बल्ले से निकले। उन्होंने 127 गेंद में 9 चौको और 5 छक्कों की मदद से 130 रन की शतकीय पारी खेली। रचिन रवींद्र ने 87 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मिचेल और रवींद्र ने तीसरे विकेट के लिए 159 (152) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। ग्लेन फिलिप्स ने 26 गेंद में एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट मोहम्मद शमी ने हासिल किये। 2 विकेट कुलदीप यादव के खाते में गए। एक-एक विकेट जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मैच को 48 ओवरों में 6 विकेट खोकर और 274 रन बनाकर जीत लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 104 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 95 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने 40 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 46 रन बनाये।
जडेजा ने 44 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली। जडेजा और कोहली ने छठे विकेट के लिए 78 (83) रन जोड़े। श्रेयस अय्यर ने 29 गेंद में 6 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट लॉकी फर्ग्यूसन ने लिए। मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
Also Read: Live Score
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।