ब्रेट ली ने जताया भरोसा,वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम मजबूती से वापसी करेगी

Updated: Mon, Mar 09 2020 23:47 IST
Twitter

मेलबर्न, 9 मार्च| आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 'सब कुछ खत्म नहीं हो जाता' और टीम मजबूती से वापसी करेगी। भारतीय टीम को रविवार को फाइनल में आस्ट्रेलिया से 85 रन से हार का सामना करना पड़ा।

ली ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, "भारत के लिए यह निराशाजनक रात थी लेकिन भारतीय टीम वापसी करेगी। यहां सब कुछ खत्म नहीं हो जाता। यह केवल शुरुआत है।"

वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद भारत की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाल वर्मा अपने आंसुओं को रोक नहीं सकी थीं और रोने लगी थीं।

ली ने कहा कि शेफाली को रोते देखकर उन्हें तकलीफ हो रही थी। उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि वह मजबूत होकर वापसी करेंगी।

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "मुझे शेफाली वर्मा के लिए बहुत बुरा लग रहा था। उन्हें रोते देखकर अच्छा नहीं लगा लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन पर गर्व करना चाहिए। वह यहां से बेहतर होकर ही निकलेंगी। इस अनुभव से सीखकर वह मजबूती से वापसी करेंगी।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें